Saturday 14 September 2019

इंस्पेक्टर रवि(भाग 3- राजनायक की मौत)

0

इन्स्पेक्टर रवि(भाग 3- राजनायक की मौत)


इन्स्पेक्टर रवि के जख्म भर रहे थे। कि सिया का राजनायक अपहरण कर लेता है। सरपंच जी को रोते देख इंस्पेक्टर रवि ने उन्हें ढाढस बंधाया और उनसे कहा सिया को कुछ नहीं होगा में उसे बापस लाऊंगा  । वह लड़ाई के लिए तैयार हुआ।  और उस जगह चल दिया जहां राजनायक की पूरी फौज थी ।
गाड़ी से उसके अड्डे पर आ गया ओर थोड़ी दूर रोककर
उसने अपनी गाड़ी में बारूद भरकर उसकी रेश पर पत्थर रख दिया। जिससे बारूद से भरी गाड़ी अपने आप चलते हुए उनके अड्डे पर पहुंची तो सारे गुंडे सतर्क हो गए ओर गाड़ी पर फायरिंग करने लगे जिससे बारूद जोरदार धमाके के साथ फटा जिससे राजनायक की आधी फौज खत्म हो गई।
फिर कुछ लोग इंस्पेक्टर रवि पे फायरिंग  करने लगे ।लेकिन इंस्पेक्टर रवि छलांग लगाते हुए खंडर में घुस गया। एक आदमी खंडर में इंस्पेक्टर रवि को ढूंडने आया तभी इंस्पेक्टर रवि ने उसको मौत के घाट उतार दिया। ओर उसकी बंदूक लेकर बचे हुए गुंडों पर फायरिंग करने लगा।सारे लोगों को मार डाला ।
जहां देखो वही लाशों के ढेर पड़े थे । अब बारी थी राजनायक की। राजनायक ने सिया को बांध रखा था।इसलिए इंस्पेक्टर रवि ने चालाकी दिखाते हुए कहा अब तुम्हारे पीछे पूरी पुलिस फोर्स है इसलिए तुम सरेंडर कर दो वरना वो लोग तुम्हारे शरीर को छलनी कर देंगे। राजनायक इस बात से डर गया।ओर बंदूक फेक कर हाथ ऊपर कर दिए।
इंस्पेक्टर रवि ने तुरंत राजनायक को जोरदार लात मारी जिससे राजनायक दूर जा गिरा ओर फिर पीछे देखा तो कोई नहीं मतलब इंस्पेक्टर रवि ने उसको पागल बना दिया गुस्से से उठा और इंस्पेक्टर रवि पर वार करने लगा। इंस्पेक्टर रवि अपने आप को बचाते हुए उसको थकाने  लगा। राजनायक
थककर पसीने पसीने हो गया और उसने हार मानली पर इंस्पेक्टर रवि अपने दुश्मनों को ओर बुरे लोगों को कभी नहीं छोड़ता क्यूंकि वो लोग पलट कर वार करते है इसलिए उसने राजनायक में जोरदार लात मारी ओर खाई में गिरा दिया। फिर सिया को खोला तो सिया उसके गले लगकर रोने लगी। फिर उसने राजनायक के घर से रस्सी बांधी ओर दूसरी और एक पेड़ पर बांधकर क्रेन बनाकर उसमें सिया को बिठा कर चल दिया।
सरपंच ने जब सिया ओर इन्स्पेक्टर रवि को देखा तो बहुत खुश हुए।तब अभिराज ने मजाक में कहा कि पिताजी दीदी के लिए ऐसा ही लड़का ढूंढ़ना। सरपंच ने कहा इस जैसा नहीं में इसी लड़के से शादी कराऊंगा।
दोनों की शादी हो जाती है। इन्स्पेक्टर रवि को अत्याचारियों से छुटकारा दिलाने के लिए  पुरस्कार मिलता है।


                              समाप्त। 

कहानी को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ।
और कमेंट में हमे बताए कि आपको किस प्रकार की कहानियां अच्छी लगती हैं। ताकि हम आपके लिए वैसी ही कहानियां लिख सके। धन्यवाद।
       

Author Image

About neeraj prajapati
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment