Saturday 25 January 2020

यमराज और pubg प्लेयर

0
यमराज और pubg प्लेयर

एक लड़का दिन भर pubg खेलता था।उसके परिवार वाले उसे बहुत डांटते पर वह नहीं सुनता।
एक दिन  वो लड़का और उसके परिवार वाले कहीं घूमने जाते है पर रास्ते में उन सब का एक्सिडेंट हो जाता है।
और जब आंख खुलती है तो देखते है सामने  कोई व्यक्ति खड़ा जो कि प्राचीन वेशभूषा में था। और कुछ दूर ऊंचाई पर एक आसान था जहां एक बहुत ही खतरनाक आदमी बैठा था। और बगल में एक भेसा भी था।
आसान पर बैठे व्यक्ति ने कहा हम है यम ।
तभी एक व्यक्ति बोला हम है चित्रगुप्त ।

यम - चुप रहो वरना हो जाओगे विलुप्त।

अपनी हसी उड़ते देख
चित्रगुप्त - हमे विलुप्त करने का नहीं किसी में दम।

इतना सुनते ही यम अपने आसान से उठे तो

चित्रगुप्त - हमारा मतलब आपमें ही है दम जो हमें विलुप्त कर सकता है।

यम - ठीक है बताओ आज किसका फैसला करना है।
चित्रगुप्त -  महाराज अभी अभी चार लोग आए है।
   ये एक ही परिवार है। जिसमे एक लड़का माता पिता और लड़के की बहन है।

यम - इन सब कि कुंडली निकालो देखोंकी इन लोगो ने कितने पाप पुण्य किए है।
चित्रगुप्त - महाराज यह सारे पापी है।

यम - तो इन्हे नरक भेज दो कहा इनके जोड़8दार मिल जाएंगे।  हा हा हा।

लड़का - महाराज मेरी एक विनती है ।

यम - क्या विनती है बोलो।

लड़का - में अकेले में ही बताऊंगा।

यम - ठीक है , आओ खोपचे में।

लड़का - महाराज में आपके लिए कुछ लाया हूं।

यम - क्या लाए हो जरा बताओ ।

लड़का - pubg लाया हूं महाराज ।

यम - ये क्या होता है ।

लड़का - अरे खेलिए तो ।

लड़का मोबाइल में pubg लगाकर दे देता है।

फिर ,
लड़का - महाराज हमारा मोबाइल बापस कीजिए मुझे नरक जाना है।

यम - अबे नरक की ऐसी कि तैसी तू यह बैठ ।
दोनों पोचिंकी चलते है।

चित्रगुप्त आता है और  कहता है महाराज इनको नरक भेजना है

यम - इन लोगो को  यही छोड़ दिए सब हमारे साथ रहेंगे इनके लिए साही पकवान लाए जाए।

लड़का बाहर अकर कहता है।
देखा मेरे pubg ने आज आप लोगो को नरक जाने से रोका।
पापा - साइड में आ ।
लड़का डर जाता है क्यूंकि उसे पता था जब बी पिताजी साइड में बुलाते  है  कुछ ना कुछ मुसीबत आती है।पर

पापा - बेटा मेरे मोबाइल में भी इंस्टॉल कर दे।

अब आप सोच रहे होंगे कि भाई कहानी तो अच्छी थी पर लड़का मरने के बाद मोबाइल कैसे लेके गया।
अरे भाई कहानी में कुछ भी हो सकता है ।

पर यमराज और pubg प्लेयर  एक सच्ची घटना है मुझ पर यकीन नहीं है तो यमराज जी से पूछलो। चले जाओ जिसको जाना है फालतू में इतनी सी बात के लिए यमराज जी के पास जाओगे । हां मोबाइल जरूर लेते जाना क्यूंकि pubg ही तो है जिससे तुम वापस आ सकते हो । ऐसा ना हो कि तुम्हे नरक का रास्ता देखने को मिले।


समाप्त।

कहानी अच्छी लगी तो सब्सक्राइब जरूर करे । और शेयर तो कर ही दिया होगा। 



Enter your email address:


Delivered by FeedBurner
Author Image

About neeraj prajapati
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment